Tuesday, April 17, 2012

Jalsansthan Employees are torturing residents in Lucknow


जानकीपुरम विस्तार, Lucknow के सेक्टर 4 में भवन संख्या 212 से 222 तक जल कल विभाग के सफाई कर्मचारिओं ने सीवर की सफाई करने के बाद सारी गन्दगी घरों के ठीक सामने डाल दी है. (फोटो सलग्न है) गर्मी के इस मौसम में यह स्वास्थ्य लिए भयंकर खतरा व बीमारीओं को सीधा निमंत्रण देने वाला है. उसको हटाने के लिए सफाई कर्मचारियो द्वारा प्रति परिवार रू 100 के मांग कि जा रही है. इस बात की शिकायत जल कल विभाग, जानकीपुरम विस्तार के जूनियर इंजिनियर से करने पर उन्होंने साफ़ साफ कहा कि इस कचरे के उठाने की जिम्मेदारी LDA की है, और उनके पास इस कचरे को उठाने कि कोई व्यवस्था नहीं है इसलिए उनके कर्मचारी पैसे मांगते हैं. उन्होंने किसी भी प्रकार की मदद करने के बजाय इस समस्या से सीधा पल्ला झाड़ लिया.
आये दिन यह समस्या होती रहती है और सफाई कर्मचारिओं ने इसे कमाई का धंदा बना लिया है.

No comments: